समैया कूड़ेम
भोपालपटनम/बीजापुर (गंगा प्रकाश)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी भोपालपटन के नेतृत्व मे स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान की याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की गई

इस अवसर सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर गौतम ने स्व. राजीव गांधी को नमन करते हुए कहा की “भारत में सूचना क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी ने लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं की स्थापना कर सशक्त ग्रामीण भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, और स्व. राजीव गांधी ने देश के युवाओं को मतदान करने की आयु 21 वर्ष से घटाकर कर 18 वर्ष कर देश के युवाओं को मतदान करने का अधिकार दिया है।”

भोपालपटनम मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मरीजों से मुलाकात कर फलों का वितरण किया । इस अवसर पर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, भोपालपटनम ब्लाक कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष रमेश पामभाई, सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर गौतम, प्रवक्ता नागवंशी, नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकी कोरम, उपाध्यक्ष संतोष बोरे, समस्त पार्षद गण, स्थानीय काग्रेस कार्यकर्त्ता एवम एनएसयूआई संगठन के छात्रों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
There is no ads to display, Please add some




