कार – बाईक कि भिड़ंत: 3 बाईक सवार नवयुवक की मौत,कार चालक की हालत गंभीर हॉस्पिटल मे भर्ती
रायगढ़ (गंगा प्रकाश)। कोतरा रोड थाना क्षेत्र के गेजामुड़ा मे बीती रात एनएच 49 में कार की चपेट में आने से बाईक सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई वहीं इस घटना में कार चालक को भी चोट आई है उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैजहां उसका उपचार जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहरामुड़ा निवासी बाईक सवार तीन युवक अमित राठिया 20 साल, तरूण राठिया 16 साल, रितेश राठिया 16 साल कल शाम रायगढ़ शहर में रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को देखने आये हुए थे जहां देर रात 11 बजे के आसपास घर जाते समय बाईक सवार तीनों युवक जब ग्राम गेजामुड़ा के पास एनएच 49 में पहुंचे ही एक ट्रक को ओवरटेक करते समय बिलासपुर की तरफ से रही एक कार क्रमांक सीजी 10 एव्ही 5902 से बाईक की आमने – सामने जोरदार टक्कर हो गई।
इस घटना में मौके पर ही अमित राठिया की मौत हो गई जिसके बाद दोनों घायलों को तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया रात में ही रितेश की मौत हो गई जबकि आज सुबह तीसरे घायल युवक अरूण राठिया की भी मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि इस घटना में कार चालक को भी गंभीर चोट आने की वजह से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। कोतरारोड थाना ने मर्ग कायम कर जाँच मे जुट गई है
There is no ads to display, Please add some



