अशोक अग्रवाल
दुर्ग। भाजपा नेत्री एवं सदस्य जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती हर्षा लोकमनी चन्द्राकर ने एक विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस सरकार एव इनके कृषि मंत्री पर पलट वार करते हुए कहा कि सत्ता के मद में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के साथ मंत्री गन भी बौखला गए है इनकी याददाश्त भी कमजोर हो चुकी है, आम जनता की तकलीफों को लेकर कोई बात करो तो मुख्यमंत्री गुस्सा हो जाते है इनके मंत्री उटपटांग से जवाब देने लग जाते है।श्रीमती चन्द्राकर ने आगे कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मान अरुण साव जी ने देखा कि किसानों के फसल पकने की स्थिति में है और जल्द ही कटाई शुरू हो जाएगी, पर कांग्रेस सरकार ने अब तक धान खरीदी की तारीख की घोषणा नही की है किसान चिंतित है। इसकी चिंता करते हुए धान खरीदी की तारीख की घोषणा करने को लेकर शासन से मांग किये की इस बार सरकार 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत करें ताकि पिछले बार 1 दिसंबर से धान खरीदी होने पर जिस प्रकार किसानों को बोरा की कमी एव बेमौसम बारिश की वजह से जो तकलीफ एव नुकसान उठाना पड़ा था वो न हो। जैसे ही प्रदेशाध्यक्ष जी ने मांग की तत्काल सरकार के कृषि मंत्री जाग जाते है और मीडिया में आ कर घोषणा कर जाते है कि हम तो धान 1 नवंबर से खरीदेंगे और हमने पूर्व से ही अधिकारियों को तैयारी के लिए बोल दिया है साथ ही ये भी बोल दिए कि भाजपा ने तो पंद्रह साल में कभी 1 नवंबर को धान खरीदी की ही नही है ऐसा लगता है कि कृषि मंत्री अब बूढ़े हो चुके है याददाश्त कमजोर हो चुके है।श्रीमती चन्द्राकर ने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी के झूठे बयान की घोर निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के सरकार में डॉ रमन सिंग ने कभी 1 दिसंबर को धान खरीदी नही किया है, पिछले पंद्रह वर्षो में हमेशा 1 नवंबर या 15 नवंबर को ही खरीदी की शुरुआत होती थी एक समय भी आया था जब अक्टूबर में भी धान खरीदी की शुरुआत की गई थी। कृषि मंत्री श्री चौबे ने जिस तरह बयान दिया है वह केवल बौखलाहट का नतीजा है, कांग्रेस की सरकार, किसान हितैसी भाजपा को झूठे बयानों से बदनाम करने का प्रयास करती है, पर किसानो को पता है कि भाजपा शासन में किसान हित को ध्यान रखकर समय पर धान खरीदी की जाती रही है।
There is no ads to display, Please add some




