राकेश भारती
कुसमी / बलरामपुर (गंगा प्रकाश)। आज दिनांक 19/9/22 को बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम , शुशील कुमार नायक एस डी ओ पी कुसमी रितेश चौधरी के निर्देशानुसार कुसमी थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भूलसी कला में कुसमी थाना प्रभारी सुनील कुमार केरकेट्टा द्वारा पुलिस बल के साथ भूलसी हाई स्कूल में शिविर के माध्यम से चलित थाना ग्राम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वहा पर उपस्थित बालिकाओं को अभिव्यक्ति एप्लीकेशन के संबंध में समझाइश देकर साथ ही विद्यालय के शिक्षिकाओ को भी एप्लीकेशन डाउनलोड कराया गया , विद्यालय के छात्राओं को साइबर अपराध , गुड टच , बैड टच लैंगिंग अपराध से संबंधित बालिकाओं को संरक्षण अधिनियम एवम घर जाकर एप्लीकेशन डाउन लोड करने की समझाइश दी गई । जिससे बालिकाएं पूरी तरह से समझ कर पुलिस की मदद लेकर अपनी सुरक्षा हमेशा कर सके ।
आज के चलित थाना ग्राम के अंतर्गत कुसमी थाना प्रभारी सुनील कुमार केरकेट्टा सहित , एस आई कोमल तिग्गा, ए एस आई प्रकाश तिर्की , आरक्षक संजय गुप्ता , महिला आरक्षक शबनम मिंज , सरिता एक्का , ग्राम पंचायत से राजेश मिंज , लरंग साय , प्रभात रंजन सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण जनता , बालिकाएं एवम महिलाए उपस्थित रहें ।
There is no ads to display, Please add some



