मैनपुर(गंगा प्रकाश)।। छत्तीसगढ़ के संपूर्ण जिले एवं गांवों में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री तुलसी राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा छत्तीसगढ़ राज्य में भूपेश सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा द्वारा परिवर्तन यात्र निकाली गई है। यह परिवर्तन यात्रा 23 सितम्बर को मैनपुर पहुंचेगी। उन्होने बताया भाजपा युवा मोर्चा द्वारा परिवर्तन यात्रा का जोरदार स्वागत किया जायेगा और केंद्र की मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा ताकि छत्तीसगढ़ की आम जनता केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभ ले रहे हैं उनकी जानकारी उन्हें मिल सके ।
मैनपुर से धमतरी सीमा तुमड़ीबहार से लेकर मैनपुर, धवलपुर, नवागढ़ तक मोटर साइकिल रैली निकालकर स्वागत किया जायेगा। जिसके लिए इन दिनों लगातार युवा मोर्चा द्वारा तैयारी किया जा रहा है। श्री राठौर ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता पिछले साढ़े चार वर्षों में कांग्रेस सरकार से परेशान हो चुके है सरकार ने जो वायदा जनता से किया था उसे पूरा नही किया जिसके कारण लोगो में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है। श्री राठौर ने सभी क्षेत्रवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए और छत्तीसगढ़ में बेहतर सरकार सुशासन लाने के लिए प्रदेशवासियो के भविष्य को संवारने के लिए इस कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इस परिवर्तन यात्र में ज्यादा से ज्यादा लोगो को शामिल होने की अपील किया है।
There is no ads to display, Please add some




