खैरागढ़(गंगा प्रकाश)- जिला भाजपा कार्य समिति की प्रथम बैठक राजपुत भवन में जिला प्रभारी राकेश यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने की। बैठक में आपेक्षित जिला पदाधिकारी, जिला कार्यकारणी, स्थायी आंमत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य सातो मोर्चा के अध्यक्षगण मंडल प्रभारीगण व मंडल अध्यक्षों एंव उनके महामंत्रीगणों सहित आपेक्षित सदस्यों का पंजीयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री ज्ञानदास बंजारे व आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष टी. के. चंदेल ने किया बैठक में डॉ.सियाराम साहू विधानसभा प्रभारी, कोमल जंघेल पूर्व विधायक,विक्रांत सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत मौजूद रहे।आगामी चुनाव के लिए कमर कसकर रहें तैयार- राकेश यादव,जिला प्रभारी राकेश यादव ने कार्यसमिति की बैठक में कहा की आज प्रथम बैठक में जिला के पुरा टीम बैठी हुई है, सबको अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अगामी चुनाव के लिए हम सभी कमर कस कर तैयार होकर भुपेश सरकार को उखाड फेकनें का संकल्प दिलाया गया विधानसभा प्रभारी डॉ.सियाराम साहू द्वारा बुथ स्तर पर विस्तृत प्रवास एंव बुथ योजना अंतर्गत 24 बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सभी कार्यसमिति के सदस्यों कों अपने अपने दायित्वों का निर्वहन के लिए आह्वान किया एकजुट होकर करें कार्य -घम्मन साहू,जिला अध्यक्ष घम्मन साहू ने भविष्य की संगठनात्मक कार्ययोजनाओं को विस्तार पूर्वक रखा। और कहा कि सभी को एकजुट होकर कार्य करना है।
There is no ads to display, Please add some




