विधायक रोहित साहू ने मंत्री केदार को कराया अवगत
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। आदिवासी समाज के सम्मेलन में फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम भेंडरी पहुँचे प्रदेश के जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप को राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने क्षेत्र की प्रमुख सिंचाई परियोजना कोटरी नाला जलाशय, आमानाला जलाशय तथा फिंगेश्वर क्षेत्र की 18 ग्रामों की निस्तारी व सिंचाई के लिए सूखा नदी में बैराज निर्माण से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री केदार कश्यप ने उपरोक्त सभी सिंचाई परियोजनाओं का संबंधित विभाग से त्वरित परीक्षण कराकर सभी परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया। विदित हो कि कोटरी नाला जलाशय में शीर्ष कार्य मरम्मत एवं नहर उद्वहन कर सीमेंट काँक्रिटिकरण कार्य, आमानाला जलाशय में शीर्ष कार्य मरम्मत एवं नहर उद्वहन कर सीमेंट काँक्रिटिकरण कार्य तथा फिंगेश्वर क्षेत्र की 18 ग्रामों की सिंचाई व पेयजल निस्तारी के लिए सूखा नदी पर बैराज निर्माण के लिए करोड़ों रूपये की लागत का प्राक्कलन तैयार की गई थी लेकिन अभी तक समस्याएं यथावत बनी हुई है। इन समस्याओं पर क्षेत्रीय विधायक रोहित साहू ने तत्परता दिखाते हुए प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री केदार कश्यप के दौरे के दौरान उन्हें मांगपत्र सौंपकर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निवेदन किया जिस पर मंत्री ने त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
There is no ads to display, Please add some


