मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया से अवगत हुए ग्रामीण

बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए जिले के विकासखण्डों में ईवीएम प्रदर्शन वैन के माध्यम से ईवीएम मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। कोटा ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चंगोरी में क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर मशीन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम प्रदर्शन वैन के द्वारा गांव-गांव एवं हाट बाजारों में घुम-घुमकर लोगों को जागरूक कर रहे है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने इसका वैसे ही इस्तेमाल करके देखा जैसे कि वे वास्तविक मतदान के दौरान करेंगे। मशीनो के संबंध में लोगों की जिज्ञासा एवं भ्रांतियों का समाधान किया जा रहा है। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले के आम नागरिकों के बीच स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किये जा रहे है। साथ ही प्रदर्शन वैन के माध्यम से ईवीएम मशीनों से संबंधित पूरी जानकारी लोगों को प्रदान की जा रही है।
There is no ads to display, Please add some




