महासमुंद (गंगा प्रकाश)। देवउथनी पर्व ( तुलसी पूजा ) की खरीदारी करने निकले स्कूटी सवार दम्पत्ति को कोयले से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी । हादसे मे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया । मामला महासमुंद सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद लालदाढ़ी पारा निवासी हरिशंकर कृष्णा राव और उनकी पत्नी उमा राव दोनों अपनी स्कूटी से तुलसी पूजा के लिए खरीदारी करने बाजार निकले थे। उसी समय बागबाहरा से रायपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक CG 04 NG 7051 का चालक अपने ट्रक को तेजी और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए नेहरू चौक पर टीव्हीएस स्कूटी पेप्ट को टक्कर मार दी । ट्रक ओडिशा की ओर से आ रहा था। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक को आगे चौक के पास छोड़कर फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि हादसे मे उमा राव ट्रक के नीचे आ गई और उसका सर पूरी तरह कुचला जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई । वहीं स्कूटी चला रहे पति हरिशंकर कृष्णा राव गंभीर रूप से घायल हो गया । हादसा इतना खतरनाक था कि लोग देख कर सिहर उठे पूरी सड़क लहूलुहान थी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पति को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायल पति को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि आज गुरुवार को तुलसी पूजा होने के कारण बुधवार को बाजार में खरीदारी करने शहर सहित ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुचे थे। इसकी वजह से मार्केट में काफी भीड़ थी।