गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। सरस्वती योजना अन्तर्गत 9 वीं कक्षा की छात्राओं को जब से सायकल निशुल्क मिल रही है तब से छात्राओं में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का जोश बढ़ा है। ग्राम्यांचल में आसपास गांव की छात्राए स्कूल आने जाने में काफी समस्या ग्रस्त रहने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती थी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौंदकेरा में शाला प्रबंधन समिति की उपस्थिति में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना के अन्तर्गत स्कूल में पढ़ाई कर रही 9 वीं कक्षा की बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मॉ की छायाचित्र का पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात् शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओमकार साहू ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि सरकार यह महत्वकांक्षी योजना बहुत ही अच्छी योजना है जिससे बालिकाओं को पढ़ाई करने में मदद लि है और बालिकाएं भी आगे की पढ़ाई निरंतर जारी रखेगी जिससे उनका सर्वागीण विकास हो पायेगा। इसके लिए उन्होंने अपने उदबोधन के दौरान विष्णुदेव साय सरकार और राजिम विधायक रोहित साहू को धन्यवाद दिया है। वहीं कौंदकेरा सरपंच गणेश डहरिया ने नवनियुक्त शाला प्रबंधन समिति को बधाई देते हुए शाला के विकास में टीम बनाकर काम करने की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओंकार साहू, विधायक के प्रतिनिधि के रूप में हीरालाल साहू रोहिना, सरपंच गणेश डहरिया, उपसरपंच संतोष साहू, भारत राम साहू, तामेश्वर पाठक, दूजलाल साहू, बाबूलाल साहू, नारायण साहू, हेमलाल साहू, कोमल साहू, मोहन कंवर, तिहारू घोघरे, गोपाल मण्डल, राकेश साहू, तोरण साहू, चुम्मन लाल साहू, कृष्णा साहू, सागर घोघरे, मीना बाई साहू, ममता धु्रव यह सभी सदस्य एवं स्कूल के प्राचार्य एम. आर. रात्रे, शिक्षक दीनूराम यदु, दुष्यंत वर्मा, मालवीय सर एवं सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
There is no ads to display, Please add some



