छूरा (गंगा प्रकाश)। जिले के पुलिस कप्तान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कम्बले के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर एवं एसडीओपी गरियाबंद निशा सिन्हा के निर्देशन में उपाध्याक्ष दिलीप मेश्राम थाना प्रभारी थाना छुरा के नेतृत्व में बैंक में महिला स्थ सहायता ग्रुप के नाम पर नियुक्त व धोखाधड़ी करने के स्वरूप को धरपकड़ कर गिरफ्तार किया गया।
छुरा की बैंक ऑफ बड़ौदा में बिहान समुह की खाते में हेराफेरी: बैंककर्मी ने राशि लेकर रसीद दी, खाते में रकम नहीं हुई जमा
https://gangaprakash.com/archives/54760
प्रार्थिया राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन बिहान में आदर्श महिला समूह संगठन कनसिंधी में अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है, जो थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा छुरा मे कार्यरत केशियर नवीन बरिहा द्वारा 04 स्व० सहायता समूह के लोन किस्त की रकम को खाता में जमा न कर बेईमानी की नियत से लेने अलग-अलग किस्तो की कुल 3,73,900/-रू० गबन किया है, कि प्रार्थिया की लिखित आवेदन पर धारा 420 भादवि0 का घटित होना पाये जाने से आरोपी के विरुध्द अपराध कायम कर विवेचना में लिया।
इसी प्रकार आरोपी नवीन बरिहा द्वारा 04 स्व० सहायता समूह के लोन किस्त की रकम को खाता में जमा न कर बेईमानी की नियत से लेने अलग-अलग किस्तों की कुल 3,73,900/-रू0 गबन किया है, प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना छुरा के अपराध कमाक 147/24 धारा 420 भादवि जोड़ने धारा 409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त प्रकरणो के अभियुक्त नवीन बरिहा बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा छुरा जिला गरियाबंद छ०ग० को प्रकरण में विधिक सहयोग न करने पर आज दिनांक 11.06.2024 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम के नेतृत्व में प्रआर 233 जयप्रकाश मिश्रा, प्रआर 480 प्यारी साहू, आर० 580 रिजवान खान, आर 441 डिगेश्वर साहू, आर 106 हरिश शांडिल्य, आर0 367 ओमप्रकाश भारती व साइबर सेल प्रआर सतीश यादव, की सराहनीय भूमिका रही।
— गिरफ्तार आरोपी का नाम
नवीन बरिहा पिता राजेन्द्र बरिहा उम्र 30 वर्ष साकिन अनवरपुर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद हॉल निवासी बैंक आफ बड़ोदा शाखा छुरा जिला गरियाबंद छ०ग०
There is no ads to display, Please add some




