राजेंद्र साहू
मगरलोड (गंगा प्रकाश)। मगरलोड ब्लाक के ग्राम पंचायत खिसोरा में एक शव कुकरीनाला के पास खेत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही करेली चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर। महिला की पहचान गांव के ही रहने वाली मृतक रूखमणी बाई साहू है। जो बिना जानकारी बताएं 19 सितंबर को अपने घर से निकला था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली वजह पता चल पाएगा फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।
There is no ads to display, Please add some




