हरदीप छाबड़ा
मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी--नव गठित जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के अस्तित्व मे आते ही, शासन व प्रशासन पूर्ण जिम्मेदारी व गंभीरता से नवीन जिला के विस्तार व विकास के लिए जनता का विश्वास जीतते निरंतर कार्य को प्रगतिशील कर रहे है।

नगर अम्बागढ़ चौकी के कोंग्रेसी नेता व खुज्जी विधायक द्वारा हाल ही मे नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के जिलाधीश व जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात कर विकास के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा किए।
खुज्जी विधायक द्वारा नगर अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र विकास व युवा रोजगार को प्राथमिकता देती रोजगार व्यवस्थापन के पहल पर जोर देती स्वसहायता समूह,युवा समूहों क्षेत्रिय कुटीर उद्योग लघु उद्योग को बढ़ावा देते पहल करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किया गया।
खुज्जी विधायक की विकास शील चर्चा मे विधायक खुज्जी छन्नी साहू, ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जनपद अध्यक्ष कुमारी बाई जुरेसिया, आदिवासी कांग्रेस नेता छोटे लाल कटेंगा, दिलीप जुरसिया, जिला यूथ कांग्रेस सचिव संदीप दुबे व कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी नव प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियो से अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र के हित मे उचित व विकास की सकारात्मक पहल करने आग्रह व अपेक्षा जताया गया.
जिलाधीश व जिला पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी द्वारा सभी सम्मानीय जनप्रतिनिधियों के विचारों का सम्मान करते सर्व समाज हित मे , नवीन जिला विकास को प्रगतिशील करने आस्वस्त किया गया।