Cgbrekings news: धमतरी में खुलेआम बंडा लहराकर दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तार – अर्जुनी पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मचा हड़कंप!
- श्याम तराई मेन रोड पर हथियार के साथ लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था आरोपी, पुलिस ने मौके से धरदबोचा, शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज
कृष्णा कुमार दीवान
धमतरी/अर्जुनी (गंगा प्रकाश)। जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ धमतरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। ताजा मामले में अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्याम तराई मेन रोड पर एक व्यक्ति द्वारा धारदार बंडा लहराकर आम जनता को भयभीत करने की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान गिरवर साहू (उम्र 34 वर्ष), निवासी श्याम तराई के रूप में हुई है। आरोपी हथियार के साथ खुलेआम उत्पात मचा रहा था और राहगीरों में भय का माहौल बना रहा था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की रणनीतिक घेराबंदी
घटना की सूचना मुखबिर के माध्यम से अर्जुनी पुलिस को प्राप्त हुई। तत्काल एक टीम गठित कर श्याम तराई मेन रोड पर भेजा गया, जहां आरोपी को घेराबंदी कर गवाहों की उपस्थिति में मौके पर ही पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से धारदार लोहे का बंडा बरामद किया गया, जो लोगों को डराने-धमकाने में इस्तेमाल किया जा रहा था।
भारतीय शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 65/25 के तहत भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कार्रवाई में पुलिस टीम का विशेष योगदान
इस साहसिक कार्रवाई में अर्जुनी थाने की टीम –
- महिला प्रआर मधुलिका टिकरिहा
- महिला प्रआर कमला सिन्हा
- आरक्षक प्रशांत पांडेय
- आरक्षक संजय ठाकुर
ने सतर्कता और बहादुरी के साथ भूमिका निभाई।
जिलेभर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त अभियान
धमतरी पुलिस अधीक्षक ने जिले में असामाजिक तत्वों, गुंडा-बदमाशों और अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत लगातार थाना क्षेत्रों में निगरानी और त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
जनता से अपील – असामाजिक गतिविधियों की सूचना तुरंत दें
धमतरी पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर धमकाता हुआ, दहशत फैलाता हुआ या किसी भी असामाजिक गतिविधि में संलिप्त नजर आए, तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या डायल 112 पर सूचित करें। आपकी सतर्कता से बड़ी घटनाओं को टाला जा सकता है।
There is no ads to display, Please add some




