
जांजगीर चाम्पा – हमर पुलिस हमर संग जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस जांजगीर चाम्पा द्वारा थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम खैरताल में सामुदायिक पुलिसिंग का अयोजन किया गया। उपस्थित लोगो को यातायात पुलिस जांजगीर- चाम्पा द्वारा सड़क दुर्घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुये उचित बचाव के लिये अतिआवश्यक दिशानिर्देश देते हुये सड़क दुर्घटनाओं में घायलो को तत्काल उचित उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाकर मदद करने हेतु अपील की गई। इसके अलावा सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीके और घरेलू हिंसा , बाल विवाह , हमर बेटी हमर मान एवं नशापान के दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी गई। वहीं लोगो को नवीन कानून के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये गांव के विभिन्न शिकायतों को सुनकर उसके निराकरण करने हेतु पहल किया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया कि वर्तमान समय में बढ़ते अपराधों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर चाम्पा विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिये हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम संचालन टीम के सदस्यों के साथ मिलकर थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम खैरताल में कार्यक्रम आयोजित किया किया। उपस्थित लोगो को सायबर सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग तथा घरेलू हिंसा , हमर बेटी हमर मान , बाल विवाह एवं नशापान के दुष्प्रभाव के बारे में तथा शराब पीकर वाहन नही चलाने , हेलमेट पहनकर मोटर सायकल चलाने , तीन सवारी बैठकर मोटर सायकल नही चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील किया गया। साथ ही ग्राम खैरताल निवासियों के शिकायतों एवं समस्याओं को सुनकर उचित मार्गदर्शन , शिकायतों का त्वरित निराकरण करने का प्रयास भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान जन जागरूकता के विभिन्न वीडियो को प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित लोगो को दिखाकर लोगो को जागरूक किया गया। जिले के थाना क्षेत्र के सभी गांव में बीट सिस्टम बनाया गया है और गांव में दीवाल में पेंट से बिट अधिकारी एवं कर्मचारी तथा थाना प्रभारी का नाम मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। यदि गांव में किसी व्यक्ति के द्वारा जुआ , सट्टा खिलाता है तथा अवैध शराब बिक्री करता है या अन्य कोई असामाजिक व्यक्तियों के द्वारा गलत काम किया जाता है तो इसकी सूचना देने हेतु अपील की गई है। उपरोक्त कार्यक्रम के सफल संचालन में रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी , निरीक्षक सत्यकला रामटेके महिला सेल प्रभारी , निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ का सराहनीय योगदान रहा।
There is no ads to display, Please add some




