फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर नगर एवं थाना अंतर्गत गांवो में गणेशोत्सव व ईद मिलादुन्नबी का पर्व परंपरानुसार हर्षोउल्लास के साथ मनाने के लिए थाना परिसर में तहसीलदार खोमन धु्रव, थाना प्रभारी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई। तहसीलदार ने कहा कि गणेशोत्सव और ईद मिलादुन्नबी पर्व को भाईचारा के साथ मनाया जाए। सार्वजनिक पंडालो में विद्युत की व्यवस्था ठीकठाक की जाए लापरवाही नहीं बरती जाए। सांस्कृति कार्यक्रम व ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग से पहले अनुमति लिया जाए। पार्किग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाए। गणेशोत्सव समितियों से सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की गई है। साथ ही गणेश विसर्जन के दौरान नदी-नालों में समिति के द्वारा भी वांलिटियर पहले से तैनात किया जाए और सभी सार्वजनिक गणेशोत्सव समितियों से जानकारी भी मांगी गई है। तहसीलदार ने कहा कि नगर के परम्परानुसार त्यौहार को भाईचारा के साथ मनाया जाए। थाना प्रभारी ने कहा कि गणेशोत्सव व ईद मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर नगर के सभी चौक-चौराहों में पुलिस के बल तैनात किए जाएंगे। साथ ही किसी भी प्रकार के अफवाह पर तत्काल सूचित किया जाए। जुलूस-रैली के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई। बैठक में उपस्थित नागरिकों ने बताया कि फिंगेश्वर में सभी त्यौहार आपसी भाईचारा के साथ मनाते है और आगे भी आपसी भाईचारा के साथ मनाएंगे।
There is no ads to display, Please add some




