जिले मुख्यालय से भी पहुंचे लोग; डीजे व धूमाल की धुन पर खूब झूमे युवा
छुरा (गंगा प्रकाश) । छुरा नगर में गणेश विसर्जन के दौरान नगर गणेश समिति के युवाओं द्वारा एकता का परिचय देते हुए एक साथ झांकी के रूप में गणेश जी को विदाई देते हुए शोभायात्रा निकाली । झांकियों को देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जिले के लोग भी पहुंचे। छुरा नगर के युवाओं ने लगातार दूसरी बार झांकी का कार्यक्रम रखा । अलग-अलग थीम पर बनी झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। जगमगाती रोशनी के बीच निकलती झांकियों को देखने के लिए हजारो की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। सड़क पर लोग नाचते-गाते नजर आए।

जिले भर में प्रसिद्ध छुरा नगर की झांकियां
छुरा नगर की झांकियां जिले भर में प्रसिद्ध हैं। पहली बार इस साल यहां की झांकियों को देखने के लिए गरियाबंद मुख्यालय, राजिम और फिंगेश्वर से भी लोग पहुंचे। करीब 8 से 10 समितियों ने अलग-अलग प्रसंगों से सुसज्जित झांकियां शहर के प्रमुख मार्गों से निकालीं। यह सिलसिला शुक्रवार की रात्रि से सुबह 4 बजे तक जारी रहा।
झांकियों को देखने हजारों लोगों की भीड़ जुटी
गणेशोत्सव के मौके पर निकाली गई झाकियों को देखने के लिए पहली बार हजारों लोगों की भीड़ जुटी। इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था और भारी भीड़ को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
आउटर में लगा ट्रैफिक जाम
व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस की टीम शहर के भीतरी इलाकों में तैनात रही, इसकी वजह से आउटर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। शनिवार सुबह 4 बजे तक के बाद तालाब तट पर प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भीड़ जुड़ती रही। वहीं विसर्जन झांकियों के कारण भी रात भर बार-बार सड़क पर जाम लगता रहा।

लाइटिंग और म्यूजिक सिस्टम पर किया गया ज्यादा फोकस
झांकियों में सबसे अधिक खर्च लाइटिंग और साउंड सिस्टम पर किया गया। ज्यादातर झांकियों में लाइटिंग के साथ साउंड की जुगलबंदी आकर्षण का केंद्र रही। म्यूजिक पर रातभर युवा नाचते-झूमते नजर आए। बीते सालों की तुलना में इस बार झांकी का उत्साह कहीं अधिक रहा। वहीं समितियों ने भी झांकियों पर खुलकर पैसा खर्च किया है। ज्यादातर झांकियों में रेडीमेड प्रतिमाओं का इस्तेमाल हुआ।

अलग-अलग थीम पर निकली झांकियां
शिव चौक, बजरंग चौक, गढ़ीया पारा, सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर, शीतला समिति, नगर पंचायत रंगमंच अन्य जगह की थीम रखी। इसके अलावा नगर पंचायत के सामने सिद्धि विनायक गणिशोत्सव समिति राजा पारा छुरा की ओर डीजे मंच आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में खोमन चंद्राकर न.प. अध्यक्ष,शमीम खान,रमेश शर्मा,शंकर सचदेव,दीनू कोठारी और अन्य उपस्थित रहें। आयोजनकर्ता समिति ने अतिथियों का बैच एवं टीका लगाकर स्वागत किए। सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की। कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने वाले समितियो को अतिथियो ने पहला स्थान शीतला मंदिर समिति 3100/ रु., दूसरा स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर,2100/रु, तीसरा स्थान गढ़ीयापारा 1100/रु , जिसे व्यापारियों के द्वारा प्रदाय किए। वहीं प्रतीक शर्मा के सभी गणेश समिति को मोमोंटो देकर सम्मान किया। श्री सिद्धि विनायक समिति राजा पारा छुरा के आयोजनकर्ता निखील कोठारी, सुजल यादव, अनुज सास्वत, कृष्णा राय चन्दानी, आयुष नायडू, अर्पित नायडू, हर्ष वर्धन, हिमांशु दीवान, अंसुल नवरंगे, पोखराज चंद्राकर, सोमेश साहू,चंदन मरकाम आदि की सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।



