सुशासन तिहार: गरियाबंद कलेक्टर श्री उइके ने दिए आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश
5 मई से शुरू होंगे समाधान शिविर, सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने सुशासन तिहार के तहत आयोजित होने वाले समाधान शिविरों की तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तिहार के दौरान प्राप्त सभी आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री, विभागवार छंटनी और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने एसडीएम और जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देशित किया कि वे व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग करें और आवेदन निपटारे की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि हर आवेदन पर विभागवार कार्रवाई होनी चाहिए और आवेदकों को समय पर समाधान मिलना चाहिए।
समाधान शिविरों की व्यापक तैयारी के निर्देश
बैठक में कलेक्टर श्री उइके ने बताया कि सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत 5 मई से समाधान शिविरों का आयोजन क्लस्टर स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने शिविरों की तैयारी के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि—
- ग्राम पंचायत सचिवों एवं सरपंचों की बैठक लेकर कार्ययोजना तैयार करें
- शिविर स्थलों पर साफ-सफाई, मंच, बैठक व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग की समुचित व्यवस्था करें
- प्रचार-प्रसार एवं मुनादी के जरिए ग्रामीणों तक शिविर स्थल और तिथि की जानकारी पहुँचाएं
कलेक्टर ने कहा कि यह अभियान शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है, अतः इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, नवीन भगत, प्रकाश राजपूत, समस्त एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some


