Cgnews:झाड़ू हाथ में, कंधों पर ज़िम्मेदारी: हर रविवार गरियाबंद की गलियों में दिखती है एक नई मिसाल!
नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव की अगुवाई में चल रहा स्वच्छता अभियान बना जनआंदोलन

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)।आज जब देशभर में स्वच्छता केवल नारों और विज्ञापनों तक सिमटती जा रही है, गरियाबंद नगर पालिका ने एक ऐसी मिसाल पेश की है, जो सिर्फ देखी नहीं, महसूस की जाती है। नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव की अगुवाई में हर रविवार सुबह जब आम लोग छुट्टी की नींद में होते हैं, तब नगर के जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मिलकर हाथों में झाड़ू, कंधों पर फावड़ा और दिल में जिम्मेदारी लेकर निकल पड़ते हैं – स्वच्छ गरियाबंद की ओर एक और कदम बढ़ाने।
जिला अस्पताल परिसर में चला सफाई का महाअभियान
बीते रविवार की सुबह, गरियाबंद का जिला अस्पताल परिसर एक अलग ही दृश्य का साक्षी बना। नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, उपाध्यक्ष आसिफ मेमन, पार्षद, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक अस्पताल परिसर पहुंचे। बिना किसी औपचारिकता या दिखावे के, सभी ने खुद अपने हाथों से कचरा उठाया, झाड़ू लगाई और झाड़ियों की सफाई की। एक घंटे के श्रमदान ने उस परिसर की तस्वीर ही बदल दी।
अध्यक्ष रिखीराम यादव बोले – “यह आंदोलन सिर्फ हमारा नहीं, पूरे शहर का है”
स्वच्छता अभियान के बाद मीडिया से बात करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव ने कहा,
“सफाई किसी एक विभाग या व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं, यह हर नागरिक का धर्म है। जब तक हम खुद नहीं जुड़ेंगे, तब तक कोई भी शहर स्वच्छ नहीं हो सकता। यह आंदोलन अब सिर्फ नगर पालिका का नहीं रहा, बल्कि पूरे शहर का है।”
हर वार्ड की बारी, हर नागरिक की भागीदारी
नगर पालिका उपाध्यक्ष आसिफ मेमन ने बताया कि यह अभियान किसी एक जगह तक सीमित नहीं है। हर रविवार को नगर के अलग-अलग वार्डों में यह अभियान चलाया जा रहा है।
“हम चाहते हैं कि हर गली, हर मोहल्ला, हर नागरिक इस अभियान से जुड़कर स्वच्छता को अपना स्वभाव बनाए।”
नेता नहीं, सेवक बनकर उतरे जनप्रतिनिधि
अभियान में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों ने अपनी राजनीतिक पहचान को पीछे छोड़कर सिर्फ एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाई। हाथों में झाड़ू लेकर झुके हुए नगर पालिका अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों की तस्वीरें यह बताने के लिए काफी थीं कि जब नेतृत्व ईमानदार हो, तो बदलाव ज़रूर आता है।
भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति, जनसहभागिता का अद्भुत उदाहरण
अभियान में जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, पूर्व अध्यक्ष मिलेश्वरी साहू, सभापति सुरेंद्र सोनटेके, पार्षद रेणुका साहू, विष्णु मरकाम, बिंदु सिन्हा, सूरज सिन्हा, पुष्पा साहू, सीएमओ गिरीश रामटेके, वरिष्ठ नागरिक हरीश ठक्कर, प्रकाश यादव, विनोद नेताम, परमानंद नेताम, इंजीनियर अश्वनी वर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिक और पालिका के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
गरियाबंद का संदेश साफ है – “हर हाथ में झाड़ू हो, हर दिल में ज़िम्मेदारी हो”
स्वच्छता केवल शहरी सुंदरता नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, गरिमा और जागरूक समाज की नींव है। गरियाबंद जैसे छोटे शहर से उठी यह लहर आने वाले समय में अन्य नगरों और शहरों के लिए प्रेरणा बन सकती है।