गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही: उड़ीसा प्रांत के चार आरोपी चोरी की बैटरी सहित गिरफ्तार
थाना मैनपुर पुलिस टीम की सराहनीय तत्परता
मैनपुर/गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। थाना मैनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमलोर के आंगनबाड़ी केन्द्र से दिनदहाड़े बैटरी चोरी कर फरार हो रहे उड़ीसा प्रांत के चार आरोपियों को गरियाबंद पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो नग बैटरी एवं चोरी में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन बरामद किया है।
घटना का विवरण:
प्रार्थी की शिकायत पर थाना मैनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 23.04.2025 को दोपहर लगभग 12:00 बजे अज्ञात चोरों ने आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर वहां रखी 02 नग बैटरी चोरी कर छोटा हाथी वाहन (क्रमांक OD 26 E-8231) में ले गए। प्रकरण में अपराध क्रमांक दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3), 305, 3(5) बीएनएस के तहत विवेचना प्रारंभ की गई।
मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए दो पुरुष एवं दो महिला आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम–
- शान बाबू पिता पाण्डे मरकाम
- गुनिया भुंजिया पिता टिकेश भुंजिया
- बसंती भुंजिया पति गुनिया भुंजिया
- रूखमणी भुंजिया पति मनोहर भुंजिया
(सभी निवासी सुरजा नगर, नुआपाड़ा, उड़ीसा) बताया और अपराध करना स्वीकार किया।
बरामद सामग्री:
02 नग बैटरी (कीमत ₹12,000)
छोटा हाथी वाहन (OD 26 E-8231), अनुमानित मूल्य ₹2,50,000
कुल जुमला बरामदगी: ₹2,62,000
आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर गवाहों के समक्ष ज़ब्ती कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी:
थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा, उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर सिंह गंगवाल, प्रआर. चुडामणी देवता, प्रहलाद थानापति, कोमल धृतलहरे, प्रवीण वर्मा, मोती लाल भुआर्य, अमरजीत कुर्रे, यादराम पटेल, मआर. धनेश्वरी साहू, मआर. 531 सहित थाना मैनपुर के अन्य स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।
There is no ads to display, Please add some


