Cgnews: गरियाबंद पुलिस ने तनाव प्रबंधन के लिए शुरू की अभिनव पहल “संवाद”
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा तनावग्रस्त जवानों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से “संवाद” नामक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। यह पहल पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत हर सप्ताह गरियाबंद पुलिस लाइन में विशेषज्ञों की टीम द्वारा ग्रुप सेशन और व्यक्तिगत काउंसलिंग सेशन आयोजित किए जा रहे हैं। इन सत्रों में जवान अपनी व्यक्तिगत और पेशेवर समस्याएं खुलकर साझा करते हैं, जिन्हें विशेषज्ञ समझकर उचित समाधान प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में टीम बिल्डिंग एक्टिविटी, सकारात्मक संवाद, और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर खास जोर दिया जा रहा है। पुलिस कर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी इसमें शामिल किया जा रहा है ताकि परिवारिक सहयोग और मानसिक संतुलन को मजबूत किया जा सके।
पुलिस विभाग के अनुसार, लगातार ड्यूटी, नींद की कमी और पारिवारिक तनाव के चलते जवानों में ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। “संवाद” के माध्यम से इन समस्याओं की समय पर पहचान कर, प्रभावी समाधान की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
इस पहल में जिला चिकित्सालय गरियाबंद की मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ टीम और स्वास्थ्य विभाग का विशेष योगदान रहा है।
There is no ads to display, Please add some




