
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल एवं वनमण्डलाधिकारी लक्ष्मण सिंह के निर्देशानुसार उप वनमण्डलाधिकारी मनोज चन्द्राकर एवं उप प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित अतुल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में गरियाबंद वनमण्डल अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत् गरियाबंद वनमण्डल के 70 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में सभा आयोजित कर तेन्दूपत्ता संग्राहकां को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। समिति मुख्यालय में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को मतदान की शपथ दिलाई गई एवं वोटरों को जागरूक करने के लिए वोटर आईडी कार्ड के साथ सेल्फी ली गई। मतदाता जागरूकता के अभियान में लगभग 7000 संग्राहकों को शपथ दिलाई गई है। इस अवसर पर प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के अध्यक्ष, संचालक सदस्य, प्रबंधक, एवं पोषक अधिकारी, वन प्रबंधन समिति के सदस्य वन कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some


