फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष हरित ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस की भूपेश सरकार गरीबों के हक को भी मारने से पीछे नहीं है। आए दिन इनके घोटाले उजागर हो रहे है। पिछले 5 साल के कार्यकाल में कांग्रेसी सरकार ने पूरे देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार करने का इतिहास बनाया है। श्री हरित ने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबां के राशन में गड़बड़ी की है। उन्हांने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड 19 के मुश्किल काल को ध्यान में रखते हुए गरीबों के लिए अतिरिक्त राशन प्रदेश की सरकार को भेजा। मगर इस चांवल की सप्लाई लोगों तक नहीं की गई। इससे बड़ा कोई दूसरा भ्रष्टाचार नहीं हो सकता और इससे बड़ा पाप भी नहीं। पिछले दिनों दिए गए कांग्रेस सरकार के जवाब के मुताबिक प्राथमिकता समूह के राशनकार्ड पर मई से नवम्बर 2021 तक के लिए 5 किलो प्रति सदस्य के मुताबिक 7 लाख मीट्रिक टन से अधिक चांवल का आबंटन सरकार से मिला। मगर ये जरूरतमंद हितग्राहियों तक पहुंचा ही नहीं। ऐसे राशनकार्ड धारी, जिनके परिवार में 1, 2 या 3 सदस्य उन्हें राशन नहीं मिला। करीब 1500 करोड़ की कीमत का चावल कहां गया। उन्होंने कहा कि गरीबों की हाय लेकर प्रदेश की भ्रष्ट सरकार अपना खजाना भरने का काम कर रही है। मनीष हरित ने कहा कि केन्द्र की भाजपा जिसका खमियाजा कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में देने छ.ग. की जनता आतुर है।
There is no ads to display, Please add some




