अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार/भाटापारा (गंगा प्रकाश)। अपने लिये एक नया घर बनाने से ईर्ष्या होने एवं मृतक द्वारा आये दिन शराब पीकर गाली गलौज एवं परेशान करने से आवेश में आकर गला घोंटकर अपने सगे भाई की हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिये फांसी के फंदे पर लटकाने के आरोपी को चौकी बया पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत वर्ष 02 सितम्बर को ग्राम देवपुर में मृतक बसंत के घर में फांसी लगा लिये जाने की जानकारी मिली , जिसमें उसके भाई अजय द्वारा फांसी के फंदे को हंसिया से काटकर मृतक बसंत को नीचे उतारकर पिथौरा हॉस्पिटल ईलाज के लिये ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। तत्संबंध में थाना पिथौरा जिला महासमुंद की पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में जांच पंचनामा कार्यवाही कर एवं पोस्टमार्टम प्रक्रिया , प्रकरण चौकी बया को स्थानांतरित किया गया। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक का गला घोटकर हत्या करना उल्लेखित किया गया था। इस प्रकार प्रकरण में मृतक की मृत्यु फांसी लगाने से ना होकर , उसकी गला घोटकर हत्या करना पाया जाना तथा घटना साक्ष्य को छुपाना भी पाया गया। प्रकरण में पुलिस चौकी बया थाना राजादेवरी में अपराध क्र. 49/2024 धारा 302,201 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में चौकी बया पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण , ग्रामवासियों एवं सगे संबंधियों से गहन पूछताछ किया गया। इसके साथ ही संदेह के आधार पर मृतक के भाई अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया , जिसमें आरोपी अजय ने अपने भाई बसंत की गला घोटकर हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि वह मृतक बसंत के आये दिन शराब पीकर घर वालों को गाली गलौज करने एवं परेशान करने से बहुत परेशान था। साथ ही मृतक द्वारा आरोपी के घर के सामने ही अपने लिये एक नया घर बनाया जा रहा था , जिससे आरोपी मृतक से नाराज एवं उसे ईर्ष्या महसूस कर रहा था। इन्हीं बातों से परेशान होकर एवं आवेश में आकर उसने घटना दिनांक को अपने भाई बसंत की हत्या कर दिया तथा उसे आत्महत्या का रूप देने के लिये उसकी लाश को फांसी पर लटका दिया। फिर किसी को उस पर शक ना हो , इसके लिए गांव में बसंत द्वारा आत्महत्या करने का हल्ला कर फांसी के फंदे को हंसिया से काटकर , उसकी लाश को नीचे उतारकर ईलाज के लिये पिथौरा अस्पताल ले गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से चौकी बया पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। साल भर पुराने मामले का खुलासा करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक नकुल ठाकुर थाना प्रभारी राजादेवरी , सहायक उप निरीक्षक नवीन शुक्ला चौकी प्रभारी बया , प्रधान आरक्षक नरेंद्र ठाकुर , यशवंत ठाकुर , आरक्षक विक्रम पटेल , विक्रम पोर्ते एवं हरिप्रसाद यादव का उल्लेखनीय योगदान रहा।
There is no ads to display, Please add some




