रामनवमीं के पूर्णाहूति कार्यक्रम में पहुंचे छ.ग. राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू का गायत्री परिवार एवं नगर पंचायत समिति ने किया अभिनंदन
गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। गायत्री मंदिर फिंगेश्वर में आज चैत्र नवराज के अवसर पर पूर्णाहूति के कार्यक्रम में पधारे पूर्व सांसद एवं छ.ग. सरकार के राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू ने मॉ गायत्री की पूजा अर्चना करते हुए उपस्थित जनों को नवरात्रि की बधाई दी। कार्यक्रम में पहुंचे चंदूलाल साहू का गायत्री परिवार फिंगेश्वर एवं नगर पंचायत फिंगेश्वर के जनप्रतिनिधियों ने उन्हें मिल नए दायित्व के लिए सम्मान करते हुए कहा कि उनकी वरिश्ठता एवं पार्टी के प्रति किए गए योगदान को देखते हुए जब उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उनकी इस उपलब्धि से हमारा क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। इस अवसर पर गायत्री परिवार की ओर से हेमलाल साहू, परमानंद यादव, जगदीश साहू, रोशन साहू, चिंताराम साहू, घनाराम साहू, कृश्णा साहू, रोशन देवांगन, श्रीमती टोपेश्वरी सिन्हा, खुमीन सिन्हा, उर्मिला देवांगन, शिव सोनी, गोविन्द साहू सहित अनेक उपस्थित गायत्री परिजनों ने चंदूलाल साहू को माला पहनाकर गुलाल लगाकर स्वागत किया। यहॉ यह बताना लाजिमी है कि चंदूलाल साहू स्वयं गायत्री परिवार से जुड़े काफी वरिश्ठ कार्यकर्ता है। नगर पंचायत फिंगेश्वर की ओर श्री साहू का अभिनंदन स्वागत करने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष धनराज सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष दीपक श्रीवास, पार्शद अनिल चंद्राकर, कमल यदु, जगदीश यदु, रामाधीन साहू, डोमार धु्रव, पद्मा यदु, शांति कोसरे, रमलु टांडेकर, नरेन्द्र रात्रे, अभिशेक सोनी, चांदनी कमलेश कश्यप, डॉ. हरिश हरित सहित ओमप्रकाश बंछोर, जितेन्द्र ठाकुर, अशोक साहू, मंजू हरित, भुनेश्वरी साहू, संतोशी श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव सहित उपस्थित नागरिकों ने भी श्री साहू का स्वागत किया। इसअवसर पर अपने स्वागत से अभिभूत श्री चंदूलाल साहू ने भाव विभोर होकर कहा कि फिंगेश्वर से मेरा नाता काफी सुधड़ है। मैंने विधायक एवं सांसद कार्यकाल में मुझसे जितना बन पड़ा मैंने फिंगेश्वर के विकास में अपनी भागीदारी की है। नगर में नगर पंचायत बनाने, थाना बनाने, कालेज खोलने, दीनदयाल उपाध्याय गार्डन आदि जनता की मांग के अनुसार विकास कार्य करवाए है। आज मेरा सौभाग्य है कि आप लोगों ने इतनी आत्मीयता दी। आगे भी फिंगेश्वर के विकास में बिना किसी भेदभाव के कार्य होंगे। नगारिकों के जरूरत एवं मांग के अनुसार विकास का सिलसिला चलता रहेगा। अंत में नगर पंचायत के पार्शद हरिश हरित ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री साहू इतने सरल है कि इस अप्रत्याशित कार्यक्रम में भी हमारे एक बार कहने से सम्मान समारोह की अनुमति दे दी।