विकास कुमार ध्रुव
छुरा (गंगा प्रकाश)। नगर सहित ग्रामीण अंचल के ग्राम गिधनी में नीम चौक नवयुवक गणेश उत्सव समिति वह स्कूल पारा नवयुवक गणेश उत्सव समिति शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में भी स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं को देर शाम तक डीजे के धुन में ग्राम के नवयुवकों,महिलाएं,बुजुर्ग,एवं छोटे छोटे बच्चें द्वारा गली भ्रमण करती हुई नाचते गाते गौरा तालाब तक पहुंचा वही पिछले ग्यारह दिनों से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में गणेश उत्सव की धूम मची रही।घरों पडालों स्कूल मे भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर विधिविधान से पूजा अर्चना आरती किया श्रध्दालुओं व ग्रामवासी द्वारा गौरा तालाब में पहुंचकर भगवान गणेश की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना आरती कर क्षमा याचना करते हुए क्षेत्र में सुख समृद्धि खुशहाली की कामना के साथ गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया।इसी दौरान गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे गूंजते रहे।वही दूसरी ओर चौंक चौराहों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं जो गणेश उत्सव समितियों द्वारा स्थापित की गई इसका विधिवत शनिवार को देर शाम तक विसर्जन की गई इस दौरान सभी गणेश उत्सव समितियों द्वारा डीजे बाजे गाजे के साथ प्रतिमा का विसर्जन गौरा तालाब में देर शाम तक किया गया जिसमें ग्रामवासी भारी जनसंख्या में उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some




