राजिम (गंगा प्रकाश)। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला फोकटपारा किरवई में आज गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक शाखा राजिम के ब्रांच मैनेजर रोहित कुमार एवं सहायक ब्रांच मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव विशेष अतिथि के रूप में संकुल समन्वयक सुखेन साहू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक राजिम की ओर से स्कूल के सभी बच्चों को शाखा प्रबंधक ने अपने करकमलों से कापी एवं पेन का वितरण किया गया।
गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर शाखा प्रबंधक रोहित कुमार ने गुरु शिष्य परंपरा एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तृत प्रकाश डालते हुए सभी शिष्यों को सही दिशा और नशा से दूर रहने एवं जीवन को सही दिशा में ले जाने की अपील करते हुए सभी को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं प्रेषित की।
संकुल समन्वयक सुखेन साहू ने कहा कि गुरु एक वृक्ष के समान ही निस्वार्थ भाव से हमारे समाज में शिक्षा का बीज रोपित कर राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
शिक्षक दिनेश्वर साहू ने गुरु की महत्ता को सर्वश्रेष्ठ बताया और उपस्थित छात्र.छात्राओं से आग्रह किया की अपने सांसारिक गुरु शिक्षक और शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में अनुशासन का पालन करते हुए उनके द्वारा कही हुई बातों को हमें मानते हुए आगे बढऩा चाहिए जिससे निश्चित रूप से सफलता हमारे साथ होगी।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक गैन्दराम साहू एस एम सी अध्यक्ष भोला राम राम साहू श्रीमती गीता साहू मनीष कनौजे यादराम साहू सहित पालकगण व छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some




