गुस्साए ग्रामीण उतारे सडक पर नवापारा में किया चक्का जाम
रायगढ़ (गंगा प्रकाश)। घरघोड़ा के टेंडा नवापारा के बगचबा क्षेत्र में अघोषित रूप से बिजली कटौती को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने सडक पर उतर कर चक्का जाम कर दिया है।

आपको बता दे की कुछ दिन पूर्व पानीखेत के जंगल में हाथियों के विचरण करने की वजह से बिजली विभाग में अघोषित रूप से बिजली कि कटौती कर रही है कुछ दिन पूर्व पानीखेत जंगल में डेम के दलदल में फंस कर एक हाथी शवक की मौत भी हो गई है रहवासी क्षेत्र में हांथीयों के विचरण से जान माल का खतरा बना हुआ है बावजूद विद्युत विभाग गाँव में बिजली काट रही है जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त हो गया है। आज ग्रामीणों का गुस्सा फुट गया और सुबह से सडक पर उतर आये है घरघोड़ा के नवापारा बीच सड़क में चक्का जाम कर दिए है और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद है।
There is no ads to display, Please add some




