गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। लाचार कानून व्यवस्था के चलते लगातार बढ़ते अपराधिक मामलों और बलौदाबजार हिंसा व फर्जी नक्सली मुठभेड़ जैसे मुद्दों के विरोध में आज युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा व एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और महिला कांग्रेस ने संयुक्त रूप से गृहमंत्री निवास का घेराव कर गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा मांगा। इस विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस राजिम विधानसभा अध्यक्ष योगेश साहू अपने कार्यकर्ताओ के साथ रायपुर पहुंचकर गृहमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम में शामिल हुए। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष योगेश साहू ने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार के अभी महज कुछ ही महीने पूरे हुए और अभी से ही प्रदेश में अपराधिक गतिविधियां बढ़नी शुरू हो गई है, महिला उत्पीडन जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं, चोरी-लूट और हत्याएं जैसे अपराध आम हो गए हैं जिसका सबसे मुख्य कारण लाचार कानून व्यवस्था और कानून व्यवस्था में खामियां हैं, भाजपा शासन में कानून व्यवस्था की हालत खस्ता है, इसने वर्षों में आज पहली बार प्रदेश हिंसा की आग में झुलस रहा है जिसका कारण केवल गृहमंत्री की निष्क्रियता है, बलौदाबाजार में हुई हिंसा इसी निष्क्रियता का परिणाम है, सतनामी समाज के धार्मिक स्थलों को खंडित कर लगातार उनकी आस्था पर चोट पहुंचाया जा रहा था जिसे देखते और सुनते हुए भी ये भाजपा सरकार चुप्पी साधे बैठी रही, ऐसी असंवेदनशील सरकार को नींद से जगाना ही पड़ेगा। अभी कुछ दिनों पहले पीडिया के जंगल में भी निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर मौत के घाट उतार दिया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ आदिवासी समाज के लोगों काफी आक्रोश है, एक आदिवासी मुख्यमंत्री के होते हुए छत्तीसगढ़ के आदिवासी सुरक्षित नहीं है और उन्हें फर्जी एनकाउंटर कर सरकार उनको शिकार बना रही है। आज संपूर्ण छत्तीसगढ़ के साथ-साथ शहर के कानून और व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई है यदि गृहमंत्री राज्य में कानून और व्यसस्था बनाने में सक्षम नहीं है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे। श्री योगेश साहू ने आगे कहा कि प्रदेश में दुरुस्त कानून व्यवस्था और और साय सरकार के निष्क्रिय गृहमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग को लेकर हमने उनके निवास का घेराव किया था पर इस तानाशाही भाजपा सरकार ने हमें रोकने के लिए पुलिस बल का प्रयोग किया और हम लोगों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कर गिरफ्तारी की गई पर ये भाजपा सरकार समझ ले कि कांग्रेस का कार्यकर्ता भाजपा सरकार की इस तानाशाही से डरने वाले नही है हम लगातार प्रदेश के मुद्दे पूरी मुखरता से उठाते रहेंगे और जनता की आवाज बनकर उनके हकों की लडाई लड़ते रहेंगे इस घेराव में योगेश साहू के साथ विधानसभा सचिव मिथलेश पटेल, मानस साहू, आकाश यादव, तेजसिंह ठाकुर आदि समेत कई कार्यकर्ता मौजुद रहे।
There is no ads to display, Please add some




