आरोपिया अपने ही घर के सामने मे करती थी धडल्ले से शराब की बिक्री
डोंगरगांव(गंगा प्रकाश)। दिनांक 13.04.2024 को थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ , शराब , चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ,इसी दौरान दिनांक 13.04.2024 को थाना डोंगरगांव पुलिस को प्राप्त मुखबीर से सुचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर मेन रोड आरी – कोनारी चौक, ग्राम आरी के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया , आरोपिया माधुरी नेताम पिता बिसेलाल नेताम, ग्राम आरी , थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव,छ0ग0, को रंगे हाथो शराब बिक्री करते पाया गया , आरोपी के खिलाफ अपराध धारा- 34(1)(ख) आबकारी एक्ट अपराध कायम कर कार्यवाही करते हुये आरोपी के पास से सफेद रंग के प्लास्टिक की एक बोरी मे 16 नग देशी दारू शराब, महाराष्ट्र निर्मित प्रत्येक मे 180 एमएल , सीलबंद, कुल 2880 ml कीमती 1120/-रूपये बिक्री रकम 700/- रूपये कुल जुमला 1820/-रूपये को मौके पर आरोपीया से जप्त कर मौके पर गिरफ्तारी की जाकर कार्यवाही की गई । थाना डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाही आगे जारी रहेगी।
There is no ads to display, Please add some


