जितेन्द्र लहरे
मस्तूरी(गंगा प्रकाश)। मस्तूरी
जनपद पंचायत छेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी के पूर्व सरपंच श्रीमती रुकमनी बाई यादव के द्वारा निर्माण कार्य हाता निमार्ण, मंगल भवन, कीचन सेड निर्माण, शाला भवन मे शौचालय निर्माण, मुक्ति धाम निर्माण एवं अन्य कार्य की राशि 3164000 (इकतीस लाख चौसठ हजार रुपये) आहरण कर अधुरा निर्माण कार्य किया गया है । जिससे ग्राम पंचायत पर विकास अधूरा रह गया है। इसी प्रकार विभिन्न निर्माण कार्य का प्रथम प्रथम किस्त की राशि 2532000 ( पच्चीस लाख बत्तीस हजार रुपये) आहरण कर लिया गया है । जिसका निर्माण स्थल कुछ भी कार्य नही कराया गया है न ही उक्त राशि को प्रभार में दिया है । चौदवेवित्त आयोग की राशि 1400000 (चौदह लाख रूपये) पंचायत चुनाव आचार संहिता के दौरान आहरण किया गया है । इस राशि का पंचायत में कुछ भी कार्य नही कराया गया है ।

इस प्रकार से पूर्व सरपंच के द्वारा 7096000 ( सत्तर लाख छियानवे हजार रूपये) का आहरण कर गबन किया गया है । उपरोक्त राशि का निष्पक्ष रूप से जाँच कर वसुली कर पंचायत में राशि जमा करने के लिए वर्तमान ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत जनपद पंचायत के सीईओ सहित जिला के उच्च अधिकारियों से किया गया है ।