दाऊराम यादव
मुंगेली(गंगा प्रकाश)। कलेक्ट्रेट से लगे ग्राम पंचायत देवरी(करही)का मामला है जहाँ उप सरपंच से लेकर पंचों एवं ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत देवरी सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुंगेली कलेक्टर के पास जनदर्शन में शिकायत किये है।जिसमे सरपंच के द्वारा मनरेगा के कार्य मे अपने परिवार के देवर दिलीप बेलदार,देवरानी सावित्री बेलदार,बेटा अजय बेलदार,अजय के पत्नी अंजना बेलदार सरपंच के मामा ससुर नारायण बेलदार एवं मामी सास गनेसी बाई इसी प्रकार के अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम में शासन के राशि को फर्जी तरीके से मस्टर रोल में नाम भरकर राशि गबन किया है।जबकि सरपंच के सासु माँ गोमती बाई बेलदार जिसकी उम्र 70 वर्ष से भी अधिक उम्र के है जिसे विधवा पेंशन मिलता है जिसके नाम में वृक्षारोपण कार्य गौठान परिसर में पेंसन धारी के नाम मस्टर रोल भरकर 60,000 (साठ हजार) रुपये से भी अधिक राशि निकाल कर गबन किया गया है और मजे की बात यह है कि जो केन्द्रीय जेल बिलासपुर में बंदी देवेंद्र यादव पिता बुधराम यादव जो आज तक बंदी है के नाम से फर्जी मस्टर रोल भरकर शासन की राशि को गबन किया गया हैं। ऐसे ही भ्रष्टाचार करते बोर खनन एवं पावर पम्प में कम गहराई खोदवाकर अधिक गहरा का बिल प्रस्तुत कर राशि गबन किया गया है,शासकीय उचित मूल्य के दुकान ग्राम पंचायत के द्वारा संचालित है जिसमे पंचायत को सोसायटी से शासन के द्वारा वित्तीय पोषण/पोत्साहन राशि/बारदाना एवं खाद्यान वितरण से आय एवं सोसायटी से सम्पूर्ण लाभांश राशि को पंचायत बैठक में पंचो को राशि का हिसाब पूछने पर नहीं दिया जाता हैं और न ही रिकार्ड में उल्लेख किये है इस तरह मनमानी तरीके से सोसायटी से सम्पूर्ण लाभ की राशि को भी गबन किया जा रहा हैं।खाद्यान वितरण माह अक्टूबर 2022 स