छुरा (गंगा प्रकाश)। ग्राम पंचायत फुलझर वार्ड क्रमांक 6 और 5 में गलियों में कीचड़ ग्रामीण लोग परेशान।
घरेलू नल का पानी गलियों में बहती है जिससे गलियों में कीचड़ होती है आने जाने वाले राहगीरों को कीचड़ से लथपथ होकर गुजरना पड़ता है।
बारिश का पानी गढ्ढे पर रूकने से विभिन्न प्रकार की बिमारिया एवं मच्छर उत्पन्न होती है। इस साल नालियों की सफाई नहीं होने से बारीश का पानी गढ्ढे पर रुक रही है। कुछ लोग घर का कचड़ा कुंड़ा दान में नहीं डालकर नालियों में फेक कर चले जाते हैं जिससे आसपास का वातावरण प्रदुषित होता है। फोटो में दिख रही गलियों का पानी वार्ड क्रमांक 6 के पंच के घर पानी है उन्हें अवगत कराया जा चुका है। लेकिन वह इस समस्या की ओर ध्यान केंद्रित नहीं करतीं हैं।
There is no ads to display, Please add some




