ग्राम पंचायत बेलटुकरी में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। नवनिर्वाचित जनपद सदस्य हेमंत बबलू साहू की उपस्थिति नवनिर्वाचित सरपंच पुराणिक राम साहू ने 20 पंचों के साथ पंचायत भवन प्रांगण में शपथ लेकर घोषणा की, की ग्राम के सर्वांगीण विकास मैं हम में हम सब मिलकर ऐतिहासिक कार्य करेंगे ।जिससे गांव के मूलभूत आवश्यकता जैसे बिजली, पानी,स्वच्छता, गांव में हायर सेकेंडरी स्कूल एवं संपूर्ण गांव में निकासी सहित सीसी रोड निर्माण, गार्डन की व्यवस्था मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण सामुदायिक भवन जैसे मूलभूत कार्यों को हम सब मिलकर पूरा करेंगे। पूर्व सरपंच भावना राम प्रकाश देवांगन ने सभा को संबोधित किया। साथ ही नवनिर्वाचित जनपद सदस्य हेमंत बबलू साहू ने अपने जनपद क्षेत्र ग्राम पंचायत बेलटुकरी एवं भैसातरा में हर संभव विकास करने का वादा किया।सचिव ग्राम पंचायत बेलटुकारी श्रीमती कंचन देवांगन के निर्देशानुसार सरपंच सहित सभी पंचों ने शपथ ग्रहण किया। सभा का संचालन करते हुए भानु प्रताप साहू सह राज्य प्रभारी पतंजलि युवा भारत छत्तीसगढ़ ने बताया की पूर्व में भी पुरानीक साहू ने ग्राम पंचायत बेलटुकरी में ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं जिनके वजह से आज गांव की संपूर्ण जनता ने उस पर विश्वास किया है। वार्ड क्रमांक 1 से 20 तक के बीच पंचों की सूची इस प्रकार है-कामीन बाई साहू, किसन यादव, युवराज तारक, पार्वती साहू, चित्र रेखा साहू,अरुण हिरवानी, हीराबाई साहू, दुलारी बाई साहू, राजकुमार साहू, भारती साहू, पद्मिनी साहू, डोमन लाल देवांगन,मानसिंह यादव,विमला साहू, बिसहत यादव, हेमीन साहू, नोहर नगारची, छन्नू साहू, भुवन यादव एवं सरोजिनी यादव है। रोजगार सहायक ओंकार साहू, ऑपरेटर त्रिलोक कुमार साहू, भृत्य वेदराम साहू ने इस समारोह की सभी व्यवस्था में सहयोग किया। गांव की गणमान्य नागरिक कमल नारायण देवांगन,हरिश्चंद्र साहू दरोगा, गजाधर प्रसाद साहू,अश्वनी साहू, लोकनाथ साहू, जीवनलाल साहू, चंद्रिका प्रसाद साहू, राम प्रकाश देवांगन, रेखराम तारक, राजेश साहू एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित थे। मोहित साहू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभा के समापन की घोषणा की।
There is no ads to display, Please add some




