ग्राम पंचायत भीतररास में चंद्रकांत शांडिल्य को जबरदस्त समर्थन
कृष्णा दीवान
धमतरी/नगरी (गंगा प्रकाश)। ग्राम पंचायत भीतररास में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। युवा प्रत्याशी चंद्रकांत शांडिल्य, जो चश्मा छाप चुनाव चिन्ह पर मैदान में हैं, को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
गांव के युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं में चंद्रकांत शांडिल्य को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने उनके समर्थन में खुलकर अपनी सहमति जताई। उनके पक्ष में लगातार रैलियां, नुक्कड़ सभाएं और जनसंपर्क कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
जनता के मुद्दों पर विशेष ध्यान
चंद्रकांत शांडिल्य ने अपने प्रचार के दौरान ग्राम पंचायत के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता देने की बात कही है। वे युवाओं और किसानों के हित में काम करने के अपने संकल्प को जनता के सामने रख रहे हैं।
गांव के वरिष्ठ लोगों का आशीर्वाद
गांव के बुजुर्गों और गणमान्य नागरिकों ने भी चंद्रकांत शांडिल्य को समर्थन देते हुए कहा कि वे एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ प्रत्याशी हैं, जो गांव की भलाई के लिए काम करेंगे।
There is no ads to display, Please add some


