छुरा (गंगा प्रकाश)। छुरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम फुलझर निवासी योगेश्वर साहु ने बताया बिजली व्यवस्था एक सप्ताह से बंद है ग्रामीणों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है ग्रामीणों को लो-वोल्टेज का समाना करना पड़ रहा है जिससे शासन की नल जल योजना ठप होती नजर आ रही है बार बार विद्युत विभाग द्वारा बिजली कटौती की जाती है जिससे किसानों ग्रामीणों को परेशानियां उत्पन्न हो रही है।
योगेश्वर साहु ने बताया वह भाजपा का हमेशा से समर्थक रहा है लेकिन इस बार पार्टी के कार्यकताओं से नाराज़ हैं। जब से भाजपा सरकार राज्य में आए हैं तब से बिजली व्यवस्था की हालत बिगड़ गई है।
कांग्रेस के कार्यकाल में उपभोक्ताओं को बिजली व्यवस्था से निजात मिली थी लेकिन इस तरह से समस्या उत्पन्न नहीं हुई थी।
बार बार बिजली गुल होने से पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है महिलाएं पानी के लिए बाल्टी लेकर इधर उधर भटक रही हैं बोंरिग का खराब पानी पीने को मजबुर शासन के नल जल योजना ठप होती नजर आ रही है।
बिना हवा तुफान के विद्युत विभाग द्वारा बार बार बिजली बंद की जाती है जिससे ग्रामीणो ने विद्युत विभाग से नाराज़गी जताई है।
There is no ads to display, Please add some


