डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। डोंगरगांव से लगे ग्राम पंचायत बगदई मे पंचायत की राशि का फ़र्ज़ी आहरण, गलत बिलिंग, गलत तरीके का काम कर पंचायत के पैसो का आहरण का मामला उजागर हुआ है जिसमे सरपंच सचिव दोनों की मिली भगत सामने आ रही है। ग्राम पंचायत बगदई के सरपंच एवं सचिव द्वारा अपनी मनमानी करते हुई शासन द्वारा पंचायत को पंचायत विकास की जो राशि प्रदान की जाती है उस राशि को बिना पंचों के साथ बैठक करें बिना जानकारी दिए फ़र्ज़ी बिल लगा कर लाखो रूपयों के घपले का मामला आया है।
मिली जानकारी अनुसार डोंगरगांव से लगे ग्राम बगदई मे सरपंच, सचिव के मनमानी की सुचना प्राप्त हुई है जिसमे पंचो एवं ग्रामवासियो से जानकारी ली गई जिसमे ग्राम बगदई के सभी पंच और ग्रामवासी , सरपंच सचिव से नाराज़ दिखे, पूछने पर बताया की सरपंच और सचिव मिल कर ग्राम विकास की राशि को बिना पंचायत बैठक , बिना किसी सुचना मनमाने ढंग से आहरित कर निजी उपभोग किया जा रहा है जानकारी मांगने पर ना ही सरपंच द्वारा ना ही सचिव द्वारा कोई जानकारी दी जाती है और फ़र्ज़ी तरीके से बिल बना कर लागत राशि को बढ़ा कर राशि आहरण किया जा रहा है।
ग्राम के ही लोगो द्वारा सुचना के अधिकार के तहत आवेदन कर जब जानकारी मांगी गयी तब इस फ़र्ज़ीवाड़ा का पूर्णतः खुलासा हुआ है। अलग अलग समय मे मांगे गए अलग अलग सुचना के अधिकार के जवाब मे जो बिल एवं पावती पंचायत द्वारा दिया गया वह पूरी तरह से एक दूसरे से अलग है जिससे साबित होता है की ये सारे बिल फर्जी तरीके से बनाया गया है। इससे पूर्व भी ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत की गई थी जिसकी जांच मात्र खाना पूर्ति थी जिसमे अधिकारियो द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई ना ही जिस विषय मे शिकायत थी उस बारे मे कोई जांच किया गया।
सुचना के अधिकार के आवेदन का जब जवाब आया तब लोगो को पता चला की ग्राम पंचायत मे जो भी सामान क्रय किया जाता है वो एक ही दूकान से किया जाता है जहा सरपंच एवं सचिव के द्वारा बताये अनुसार ही बिल बना दिया जाता है क्योंकि जब बिलो की जाँच की गई तब सामान के कीमतों मे अधिकता के साथ अन्य दूकान की कीमतों से काफ़ी फर्क देखने को मिला। साथ ही बिल प्राप्त होने के बाद पता चला की किस तरह फ़र्ज़ी बिल से सरपंच, सचिव अपने जेब में भर रहे है।
There is no ads to display, Please add some


