
राजा बाबू उपाध्याय
महासमुंद (गंगा प्रकाश)। बसना ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दलदली के आसरित ग्राम बिलखंड के आंगनवाड़ी केन्द्र जर्जर हो चुका है जिसकी सूचना ग्राम प्रमुख पंच करमसिग बरिहा, राजकुमार निषाद,धनुजय बरिहा,बसन्ता बरिहा, विजय कुमार भोई, विद्याचरण सिदार, सेतकुमार निषाद, सुरेश कुमार प्रजापति, युवराज सिंह सिदार, गंगाप्रसाद पटेल, रुपलाल पटेल, रामचंद्र पटेल एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने महिला बाल विकास विभाग एवं पंचायत सरपंच, सचिव विगत दो वर्ष पहले दे दिया गया है फिर भी अभी तक शासन प्रशासन कोई कदम नहीं उठाया गया है नहीं मरम्मत हुआ जिस कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं बच्चों पढ़ने पढ़ाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा ।
There is no ads to display, Please add some


