गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घटारानी में पेयजल की समस्या देखने को मिला बताया जा रहा है एक सप्ताह से नल बंद पड़ा है यात्रियों को पेयजल की समस्या हो रही है।
बाल्टी लेकर पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं नाले एवं बोरिंग का खराब पानी पीने के लिए मजबुर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़।
घटारानी धाम में तीन समस्या देखने को मिला पानी की समस्या दुसरा पार्किंग व्यवस्था तीसरा सौचालय की व्यवस्था बहुत ही खराब है।
कुछ यात्रियों ने बताया यह सावन माह में प्रतिवर्ष नल कनेक्शन बंद रहता है पानी की समस्या होती है बताया जाता है दुकान वाले व्यापारियों को समिति द्वारा किराया के लिए परेशान किया जाता है लेकिन घटारानी समिति तीनों समस्याओं की ओर ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं।
घटारानी में जितने भी विकास कार्य हो रहे वहां ग्राम पंचायत फुलझर की देन है। व्यापारियों को घटारानी विकास समिति किराया के लिए परेशान करते हैं जबकि समिति द्वारा कोई पक्का रशीद व्यापारियों को नहीं दिया जाता है।
घटारानी विकास समिति कया खर्च करते आज किसी को मालुम नहीं 2016 से समिति का कोई हिसाब किताब नहीं है बार बार दुकान वाले के खिलाफ ही मीटिंग होता है। विकास कार्यों की कोई बात नहीं है होती है।
घटारानी जतमई दोनों छूरा विकास खण्ड अंतर्गत आते हैं लेकिन जतमई में दुकान वाले टैक्स देते हैं।
2016 में एक प्रस्ताव किया गया था मंदिर के ऊपर पहाड़ी पर दुकान नहीं लगाना है क्योंकि मंदिर के नीचे पानी पाऊच शराब की बोतलें गिरते हैं।आज वह प्रस्ताव भंग हो गया और मंदिर के ऊपर में बहुत सारे दुकान लग गया है जिससे पुराने प्रवेश द्वार दुकान वाले व्यापारियों का चलन कम हो गया किराया पटाने में असमर्थ रहे हैं।
यात्रियों और व्यापारियों का कहना घटारानी धाम को शासकीय ट्रस्ट में लिया जाना चाहिए तभी यहां पानी की समस्या पार्किंग और सौचालय व्यवस्था की समस्या हल होगी।
There is no ads to display, Please add some




