धरमजयगढ़ (गंगा प्रकाश)। सावन आने के साथ ही एक तरफ जहां मंदिरों में सांपो को दूध पिलाने का सिलसिला चल रहा है वहीं कई जगह यह विषैले सांप काल बनकर इधर उधर रेंगते दिखाई दे रहे है जिससे लोगों को इन सांपो से खतरा बना हुआ है और इसी क्रम में आज धरमजयगढ़ के ओंगना में उस समय हड़कंप मच गया जब ओंगना बाबा के नाम से फेमस बाबा नारायण के घर में एक विशाल नाग सांप रेंगते हुए दिखाई दिया और रेंगते रेंगते वह एक पेड़ पर चढ़ गया घटना की जानकारी के बाद मुहल्ले के लोगो की भीड़ जमा हो गई जिसके बाद घटना की सूचना वन विभाग के हाथी मित्र के दल को दी गई जो खासकर बरसात के दिनों विषैले सांपो का रेस्क्यू कर उन्हें दूर जंगल में छोड़ने का काम करती है वहीं सूचना के बाद मौके पर उक्त टीम पहुंची और भारी मशक्कत के बाद किसी तरह सांप को अपने कब्जे में लिया और दूर जंगल में जाकर उसे छोड़ा है।आपको बता दे की धरमजयगढ़ क्षेत्र में हर साल सर्पदंश की चपेट में कई ग्रामीण आते है जिसमे से कइयों की जान भी चली जाती है ऐसे में बरसता के दिनों में सांपो का खतरा इस क्षेत्र में बढ़चढ़ कर देखा जाता है।
There is no ads to display, Please add some


