करन अजगल्ले
सक्ति । जशपुर राजपरिवार के छोटे सरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के सुपुत्र चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव 1 वर्ष पूर्व 20 सितंबर को गंभीर बीमारी के चलते सतलोक गमन हो गया था । जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी सहित पूरे छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई थी । सभी दलों के नेताओं मंत्री मिनिस्टर युद्धवीर सिंह जूदेव की अंतिम यात्रा में शामिल हुए । जूदेव समर्थकों में भारी शोक देखने को मिला था । चाहे वह जन्म क्षेत्र जशपुर हो या कर्म क्षेत्र चंद्रपुर । जिस की प्रथम पुण्यतिथि पर आज मंगलवार 20 सितंबर को चंद्रपुर स्थित हरदी निवास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें चंद्रपुर विधानसभा सहित छत्तीसगढ़ की विभिन्न हिस्सों से जूदेव समर्थक, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागण, बीजेपी के कई नेता शामिल हुए ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव ने श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए चंद्रपुर विधानसभा सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पहुंचे जूदेव समर्थकों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं आमजनों को पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के विधायकी काल से लेकर आज तक रहे आत्मीय संबंध सुख दुख में साथ दिए सभी का आभार व्यक्त कर गहरी संवेदना व्यक्त किए । श्रद्धांजलि सभा के पश्चात दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव की याद में श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव ने अपने निवास पर वृक्षारोपण किए ।
राजकीय सम्मान के साथ हुआ था अंतिम संस्कार
बीजेपी के बाहुबली के नाम से जाने जाने वाले दबंग नेता युद्धवीर सिंह जूदेव के मरणोपरांत वर्तमान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर राज परिवार के छोटे सरकार एवं चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई थी ।
कैसी थी युद्धवीर सिंह की पहचान
जशपुर रियासत के छोटे राजकुमार युद्धवीर सिंह जूदेव सर्वप्रथम जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद से जशपुर में राजनीति की शुरुआत किए। जिसके बाद उनके पिता स्व दिलीप सिंह जूदेव 2008 मैं चंद्रपुर की जनताओं अपनी छोटी सुपुत्र युद्धवीर सिंह को सौंप दिए थे । जिसके बाद चंद्रपुर विधानसभा छत्तीसगढ़ की सबसे लोकप्रिय विधान सभा बना जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में छोटे सुपुत्र युद्धवीर सिंह जूदेव चुनाव लड़े , प्रथम चुनाव में जीत के बाद छग शासन में संसदीय सचिव रहे । वही 2013 विस के चुनाव में जीत दर्ज कर छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री का दर्जा बीजेपी शासन में मिला । युद्धवीर सिंह जूदेव अपनी बेबाक बयान से पूरे छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारे में चर्चा में रहते थे । युद्धवीर सिंह जूदेव एक ऐसे शख्स थे जो बीजेपी के नेताओं सहित कांग्रेस, बीएसपी सहित सभी दलों के बड़े नेताओं के साथ पारिवारिक संबंध रहा । उनकी सबसे बड़ी खासियत थी कि अपने कार्यकर्ताओं को हजारों की भीड़ में पहचानना । जिसकी वजह से वे आज भी अपने कार्यकर्ताओं के दिल के राजकुमार हैं । उनके 10 वर्ष विधायकी काल में चंद्रपुर विधानसभा में काफी दबदबा रहा चंद्रपुर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया के जरिए हो या प्रिंट मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए, उनका एक बयान राजनीतिक गलियारे में हलचल मचाने के लिए काफी था । 20 सितंबर 2021 ऐसा दिन आया जिसके बाद वह इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिए । उनके अंतिम यात्रा सहित चंद्रपुर में शव यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा ।