नाबालिक लड़की को दो व्यक्ति के द्वारा एक राय होकर छेड़छाड कर जान से मानने की दिया धमकी , थाना डोंगरगांव पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये किया गिर0 ,
आरोपियों के द्वारा किया जुर्म स्वीकार , डोंगरगांव पुलिस के द्वारा गिर0 कर भेजा गया जेल ,
सब्जी काटने वाले चाकु टिकाकर पीड़िता को डराया , पुलिस ने किया चाकु को जप्त
धनंजय गोस्वामी की रिपोर्ट
डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। दिनांक 06.08.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाने मे ग्राम सालिकझिटीया निवासी प्रार्थिया के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की उसके साथ दो व्यक्ति के द्वारा एक राय होकर छेड़छाड कर सब्जी काटने वाले चाकु टिकाकर जान से मानने की धमकी देने पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । थाना डोंगरगांव के द्वारा मामले के गंभीरता को देखते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियो की पता तलाश कर थाना लाकर पुछताछ किया जिन्होने दिनांक घटना समय को उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया , जो कि 74 , 351(2) 3(5) BNS एवं 8 पाक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाया गया है धारा सदर मे आरोपी के कब्जे से दो नग सब्जी काटने का चाकु जिसे घटना मे प्रयुक्त किया है , दो नग टी शर्ट जप्त कर आरोपी 1. राजकुमार निषाद पिता यादवराम निषाद , उम्र- 19 साल, , 2. भुषण सोनकर पिता संतराम सोनकर , उम्र- 20 साल पता दोनो ग्राम अर्जुनी , थाना डोंगरगावं जिला राजनांदगांव , छ0ग0 को आज दिनांक 06.08.2024 को क्रमश : 12.20 , 12.30 बजे ,गिर0 किया गया , गिर0 की सुचना परिजनों को दी गई है । आरोपियों का जुर्म गैरजमानतीय होने से गिर0 कर ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही मे थाना डोंगरगांव से निरी0 उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे , उपनिरी0 दिनेश कुमार , प्र0आर0 कल्पना अंबादे, प्र0आर0 233 संदीप देशमुख , आर0 960 गौरव शेण्डे ,आर0 1507 राकेश कुमार साहू ,आर0 1762 धर्मेन्द्र मांडले , आर0 499 गुलशन कंवर ,का विशेष भुमिका रही है ।
There is no ads to display, Please add some


