भालूकोना में चेक डेम निर्माण से जलस्त्रोत में वृद्धि, किसानों को सिंचाई में मिल रहा लाभ
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तुहामेटा के आश्रित ग्राम भालूकोना में चेक डेम निर्माण से ग्रामीणों और किसानों को बड़ी राहत मिली है। वर्ष 2023-24 के दौरान मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत इस कार्य से क्षेत्र के जलस्त्रोतों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
भालूकोना के किसानों की लंबे समय से यह मांग थी कि खेतों की सिंचाई के लिए वर्षा जल को रोकने की व्यवस्था की जाए। इस मांग पर ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव तैयार कर जनपद पंचायत मैनपुर को भेजा, जिसे तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात जिला पंचायत को प्रशासकीय स्वीकृति हेतु अग्रेषित किया गया।
स्वीकृति उपरांत तकनीकी सहायक द्वारा कार्य स्थल का लेआउट तैयार कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। चेक डेम बनने से बहता हुआ पानी अब ठहराव पाकर सिंचाई के काम आ रहा है, जिससे किसानों को खेती के लिए भरपूर पानी मिलने लगा है।
ग्रामीणों के अनुसार, पहले नदी-नालों का पानी व्यर्थ बह जाता था, जिससे जल स्तर में गिरावट होती थी और गर्मियों में फसल बचाना कठिन हो जाता था। अब चेक डेम के निर्माण से जल संरक्षण संभव हुआ है, जिससे बंजर भूमि भी उपजाऊ बन रही है और धान जैसी फसलों की पैदावार में सुधार देखा जा रहा है।
जलस्तर में वृद्धि, सूखे की आशंका में कमी, और कृषि उत्पादन में वृद्धि – इन सभी सकारात्मक प्रभावों ने चेक डेम निर्माण को किसानों के लिए एक लाभकारी योजना सिद्ध किया है।
यह उदाहरण न केवल जल प्रबंधन की दिशा में एक सफल पहल है, बल्कि ग्रामीण आजीविका को स्थायित्व देने वाला एक प्रेरणास्रोत भी बन सकता है।