चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2025 पर बन रहे शुभ संयोग, यह साल होगा बेहद खास
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। हिंदू नवसंवत्सर 2082 की शुरूआत 30 मार्च 2025, रविवार को होगी इस दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के साथ साथ गुड़ी पड़वा और विक्रम संवत 2082 का आरंभ भी होगा नववर्श यह शुरूआत धार्मिक और ज्योतिशिय दृश्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।इस वर्श हिंदू नवसंवत्सर पर विशेश शुभ संयोगो का अद्वितीय संयोजन बन रहा है, जिससे यह दिन अत्यधिक फलदायी साबित होगा।नवसंवत्सर के अवसर पर गुरू और चंद्रमा की युति एक सकारात्मक योग का निर्माण करेगी, जिससे यह वर्श समृद्धि और भाग्य का संचार करेगा। शुक्र और बुध की अनुकूल स्थिति व्यापार और व्यवसाय में प्रगति को सुनिश्चित करेगी।विक्रमसंवत 2082 की शुरूआतमें शश योग, गजकेसरी योग और अमृत सिद्धि योग का द्वितीय संयोग बन रहाहै, जो सभी के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।मेश, सिंह तुलाऔरमकरराशि के जातकों के लिए यह नवसंवत्सर अत्यंत शुभ रहने की संभावना है इन राशियों के लोगों को करियर, आर्थिक लाभ और पारिवरिक सुख की प्राप्ति होगी।
There is no ads to display, Please add some


