चौकीदार नशे में बना ट्रेक्टर चालक , जा गिरा और हो गई मौत ,पुलिस जाँच में जुटी

रायगढ़/लैलूंगा (गंगा प्रकाश)। लैलूंगा के पाकरगॉव में ट्रेक्टर से गिरकर ड्राइवर कि मौत हो गई है जानकारी अनुसार मां समलेश्वरी स्टोन क्रेशर में मृतक गंगाधर माझी स्टोन क्रेशर में चौकीदारी का काम करता है, कि दिनांक 22 मार्च 25 को क्रेशर बंद रहता है. 23 मार्च 25 को रात लगभग 10 बजे क्रेशर का ट्रेक्टर क्रमांक CG-14-MG-8566 को बिना बताये गंगाधर माझी लेकर लेकर गया था । ग्राम पाकरगांव मेन रोड़ महुआ पेड़ के पास मेड के पास ट्रेक्टर से गिर गया है मृतक गंगाधर के सिर में गंभीर चोट लगा है । मौके पर ही मृत्यु हो गया है । चालक गंगाधर माझी द्वारा ट्रेक्टर वाहन क्रमांक CG-14-MG-8566 को स्वयं तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर नीचे गिरने के कारण सिर में गंभीर चोट लगने से मृत्यु हुई है लैलूंगा पुलिस शव पंचनामा भरकर मर्ग क़ायम कर जाँच में जुट गई है।
There is no ads to display, Please add some




