रेडियो श्रोता और जिला कलाकार प्रमुखों ने किया स्वागत
छुरा (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ के पारम्परिक लोक पर्व और कृषि जगत का प्रथम त्योहार हरेली के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक और फिल्म निर्माण कला के भीष्म कहे जाने वाले मोहन सुन्दरानी रविवार को सुप्रसिद्ध दैवीय स्थल घटारानी पहुंचे ।
उनके पहुंचने पर जिला रेडियो श्रोता संघ प्रमुख योगेश्वर साहू जिला लोक कलाकार संगठन सिरेजन के संस्थापक गौकरण मानिकपुरी और वहां उपस्थित व्यवसायियों और दर्शनार्थियों ने मोहन सुंदरानी और उनके परिवार का भव्य स्वागत किया।