प्रदेश सरकार की योजनाओ से महिलाए आत्मनिर्भर बनी :- विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा
रायपुर(गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत धरसीवा के मंगल भवन परिसर में वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में बिहान समूह के समस्त कलस्टर के महिलाओं ने अपने कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और आगामी कार्य योजना बनाई और इस अवसर में दो महिला समूहों को बैंक के द्वारा चेक वितरण भी किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा उपस्थित रहीं और कहा लगातार हमारी सरकार के द्वारा जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है जिसमें आज गांव गांव में गौठान और बाड़ी योजना के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बनी है और लगातार विभिन्न अन्य योजनाओं से लाभान्वित हो रही हैं जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।