डेढ़ किलोमीटर लंबी रोड शो मेंएच लोगों ने बरसाए फूल
सागर बत्रा
रायपुर (गंगा प्रकाश) :- इंदौर सांसद शंकर लालवानी एवं छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी का नंदुरबार महाराष्ट्र में पूज्य बाबा गरीबदास दरबार श्री झूलेलाल मंदिर सहित एक दर्जन से ज्यादा पंचायतों ने अभिनंदन किया ।डेढ़ किलोमीटर लंबे रोड शो में लोगों ने फूल बरसाए इस दौरान शंकर लालवानी व अमित चिमनानी ने देश के कोने-कोने से आए पूज्य संत गणों से आशीर्वाद लिया व महाराष्ट्र के विधायक अधिकारियों से भी मुलाकात की तथा देश के विभिन्न शहरों से आए सामाजिक प्रमुखों से मुलाकात की एवम पूज्य बाबा गरीबदास दरबार की समाधि साहब में मत्था टेका तथा श्री झूलेलाल मंदिर जाकर भी अरदास में शामिल हुए इंदौर सांसद व छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी नंदुरबार के पूज्य बाबा गरीबदास दरबार वार्षिक उत्सव में झंडा वंदन कार्यक्रम में शामिल होकर वहां सनातन धर्म का ध्वजा को लहरा नमन भी किया।