बच्चा-बच्चा जानता है पीएम और सीएम का नाम
गरियाबंद के मड़ेली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आंगनबाड़ी पर औचक निरीक्षण, बच्चों के संग बिताया मधुर पल

गरियाबंद/छुरा (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिले के मड़ेली ग्राम में आयोजित समाधान शिविर के दौरान शुक्रवार को एक हृदयस्पर्शी दृश्य देखने को मिला। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिविर के बीच में अचानक आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 03 का निरीक्षण करने का निर्णय लिया और वहाँ मौजूद छोटे-छोटे बच्चों के बीच पहुंच गए।
मुख्यमंत्री ने जब बच्चों से पूछा कि देश के प्रधानमंत्री कौन हैं, तो बच्चों ने उत्साहपूर्वक जवाब दिया— “नरेंद्र मोदी।” इसके बाद जब पूछा गया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कौन हैं, तो बच्चों ने एक स्वर में कहा— “विष्णु देव साय।” बच्चों की इस सहज प्रतिक्रिया ने यह साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की लोकप्रियता कितनी गहरी और जनमानस तक पहुंची हुई है।
मुख्यमंत्री ने बच्चों को बांटी टॉफियां, बालिकाओं ने किया तिलक से स्वागत
मुख्यमंत्री ने बच्चों से आत्मीय संवाद करते हुए उनके साथ कुछ समय बिताया। उन्होंने बच्चों को टॉफियां दीं, उन्हें गोद में लिया, बातें कीं और उनका हालचाल जाना। नन्हीं बालिकाओं ने तिलक लगाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया, जिससे वे भावविभोर हो उठे।
श्री साय ने कहा, “इन बच्चों की मुस्कान और भोलेपन में ही हमारे प्रदेश का भविष्य छिपा है। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि इन बच्चों को बेहतर पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षण वातावरण मिले।”
सरकार की योजनाओं पर सीएम ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जाने वाली सुविधाएं समयबद्ध और गुणवत्ता-युक्त हों। उन्होंने कहा कि पूरक पोषण आहार, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच और शिक्षा जैसे सभी पहलुओं पर सतत निगरानी रखी जाए।
श्री साय ने कहा, “हमारी सरकार का यह स्पष्ट लक्ष्य है कि किसी भी बच्चे को पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा से वंचित न रहना पड़े। इन योजनाओं के माध्यम से ही हम अपने भविष्य को सुरक्षित और समृद्ध बना सकते हैं।”
केंद्र की स्थिति और व्यवस्थाओं की ली जानकारी
इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 03 की कार्यकर्ता श्रीमती उर्वशी नंदे ने जानकारी दी कि केंद्र में कुल 15 बच्चे नियमित रूप से उपस्थित रहते हैं। बच्चों को प्रतिदिन निर्धारित मेनू के अनुसार नाश्ता और गर्म भोजन दिया जाता है। इसके अलावा पूरक पोषण आहार का वितरण भी नियमित रूप से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने केंद्र में बच्चों को दी जा रही गतिविधियों, शिक्षा सामग्री, पोषण स्तर और साफ-सफाई की भी विस्तार से जानकारी ली और सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्य बिंदु:
- मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी का किया औचक निरीक्षण
- बच्चों से पूछे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम
- बच्चों ने नरेंद्र मोदी और विष्णु देव साय का नाम लिया
- मुख्यमंत्री ने बच्चों को दिया आशीर्वाद और टॉफियां
- अधिकारियों को आंगनबाड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश