बेमेतरा (गंगा प्रकाश)। बेमेतरा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत पतोरा में परीक्षेत्रीय साहू समाज पतोरा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ.. समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए सम्मिलित
सर्वप्रथम श्री सदगुरु कबीर साहब,भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाये एवं सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ के विकास में साहू समाज का महत्वपूर्ण योगदान है,साहू समाज मेहनत करने वाला और विकास की राह में आगे बढ़ने की समाज है,छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज का महत्वपूर्ण योगदान समाज ने अनेक सामाजिक बुराइयों को दूर किया प्रदेश की सरकार भक्त माता कर्मा,दानवीर भामाशाह के बताए हुए मार्गो में चल रही है,प्रदेश में सबसे बड़ी संख्या में हमारे साहू समाज की है,साहू समाज के भाई-बहने बड़ी संख्या में निवास करते है,बड़े समाज होने के नाते सभी समाजो को सीखने को मिलता है,हमारे साहू समाज के भाई-बहन काफी मेहनती है,हर क्षेत्र में चाहे वह समाजीक क्षेत्र हो,धार्मिक क्षेत्र हो,चाहे वह राजनीतिक क्षेत्र हो चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र हो सभी क्षेत्रों में अपनी सेवा देते आ रहे है,साहू समाज को समाज सुधार की दिशा में अग्रणी करार देते हुए कहा कि समाज में सुधार के साथ-साथ प्रगति होनी चाहिए,साहू समाज प्रगतिशील समाज है संगठन के अलावा अनेक सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ ही मितव्ययिता के लिए अनेक उदाहरण पेश किए है,सामाजिक एकता में अन्य शक्तियों से भी ज्यादा शक्ति होती है। इसलिए समाज को सदैव एकजुट रहना होगा,ताकि समाज निरंतर विकास की ओर अग्रसर होकर आर्थिक, राजनीतिक जैसे महत्वपूर्ण स्थान हासिल करने में सफल होशिक्षा और एकता ही समाज का उत्थान कर सकती है साहू समाज ने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य किया है।
साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा ग्राम पतोरा में स्वीकृत सुगम सड़क योजना अंतर्गत कार्य पक्का सड़क निर्माण 20 लाख रुपए का भूमिपूजन किए इस अवसर पर सूर्यकांत साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ बेरला, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,मोहित साहू सरपंच,श्रीमती अंबालिका साहू सभापति जनपद पंचायत बेरला, श्रीमती सरस्वती साहू सभापति जनपद पंचायत बेरला,अमर साहू अध्यक्ष परीक्षेत्रीय पतोरा,भिखुराम साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय सरदा, कमलकिशोर साहू अध्यक्ष परीक्षेत्रीय कुसमी,जीवन साहू सरपंच, ओमप्रकाश साहू, बोधन साहू, संतोष साहू,लोकराम साहू,युवराज साहू, राजकुमार सेन,गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत,चैतराम साहू सहित बड़ी संख्या में समाजगण सहित ग्रामवासी रहे उपस्थित
There is no ads to display, Please add some




